Advertisements


महेशलुंडी पंचायत में मुखर वाचन एवं जोड़ों में पठन गतिविधि संपन्न
डीजे न्यूज, गिरिडीह:
निपुण भारत मिशन के तहत सदर प्रखंड अंतर्गत महेशलुंडी पंचायत के विद्यालयों में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुखिया शिवनाथ साव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी बच्चा पढ़ाई में अच्छा करेगा, उसे पंचायत भवन में पुरस्कृत किया जाएगा।
अभियान का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करना, उनकी भाषा एवं बुनियादी साक्षरता कौशल को सुदृढ़ करना तथा समुदाय और विद्यालय के बीच सहभागिता को और मजबूत करना है।
पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि सौरभ कुमार, अनमोल पांडेय, हिमांशु साहू के अलावा पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
