महेशलुंडी में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष ग्राम सभा, विकास और शिक्षा पर रहा जोर

Advertisements

महेशलुंडी में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष ग्राम सभा, विकास और शिक्षा पर रहा जोर

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सदर प्रखंड की महेशलुंडी पंचायत में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार विशेष ग्राम सभा का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सदर प्रखंड के बीडीओ, गिरिडीह सीसीएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी भोला प्रसाद और पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि सौरभ कुमार मौजूद रहे।

ग्राम सभा में PAI 1.0 (पंचायत उन्नति सूचकांक) के तहत पंचायत के प्रदर्शन पर विस्तृत चर्चा हुई। बीडीओ और मुखिया ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। पंचायत के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए बीडीओ ने मुखिया शिवनाथ साव को ₹25,000 का पुरस्कार प्रदान किया, ताकि इसका उपयोग हाइपर लोकल एनजीओ के नि:शुल्क शिक्षा केंद्र में और अधिक बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने में किया जा सके।

इस अवसर पर पंचायत की 5 छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने झारखंड बोर्ड की 10वीं परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए थे। इसके अलावा, SSC GD में चयनित एक छात्रा को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वाले युवाओं को भी पुरस्कृत किया गया।

शिक्षा केंद्र के बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। साथ ही, “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत बीडीओ और मुखिया ने पंचायत भवन परिसर में वृक्षारोपण किया।

ग्राम सभा में 800 से अधिक लोग शामिल हुए, जिनमें महिलाएं, युवा, SHG सदस्य, सहिया दीदी, शिक्षक और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top