महेंद्र सिंह की शहादत को यहां की जनता कभी भूल नहीं सकती : सीताराम सिंह 

Advertisements

महेंद्र सिंह की शहादत को यहां की जनता कभी भूल नहीं सकती : सीताराम सिंह 

16 जनवरी के बलिदान दिवस व संकल्प सभा को सफल बनाने को लेकर बिरनी में भाकपा माले की बैठक

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : आगामी 16 जनवरी को बगोदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक स्वर्गीय महेंद्र सिंह के बलिदान दिवस पर संकल्प सभा बगोदर में आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिरनी के विभिन्न क्षेत्रों में भाकपा माले द्वारा लगातार बैठकें एवं जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को भाकपा माले के गढ़ चानो एवं सिमराढाब पंचायत अंतर्गत जुरपा और गोगरा गांव में ग्रामीणों के बीच बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य रूप से भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य सीताराम सिंह एवं प्रमुख रामू बैठा उपस्थित थे। बैठक के दौरान गढ़ चानो गांव के ग्रामीणों ने संकल्प लेते हुए कहा कि इस बार विधायक स्वर्गीय महेंद्र सिंह की बलिदान दिवस व संकल्प सभा ऐतिहासिक होगी। गांव की करीब एक हजार की आबादी में से लगभग 800 महिला-पुरुष 16 जनवरी को अपने खर्च पर बगोदर पहुंचकर सभा को सफल बनाएंगे। वहीं गोगरा-जुरपा गांव के ग्रामीणों ने भी संकल्प लेते हुए करीब 500 महिला-पुरुषों के सभा में भाग लेने की घोषणा की।

बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी सदस्य सीताराम सिंह एवं प्रमुख रामू बैठा ने कहा कि विधायक महेंद्र सिंह ने अपराधियों को खुली चुनौती देते हुए कहा था—“मैं हूं महेंद्र सिंह”, और इसी संघर्षशील तेवर के कारण उन्हें अपराधियों के हाथों बलिदान होना पड़ा। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय महेंद्र सिंह की शहादत को यहां की जनता कभी भूल नहीं सकती और उनकी आवाज आज भी लोगों के कानों में गूंजती है।

नेताओं ने केंद्र व राज्य सरकार से कई मांगें उठाईं, जिनमें नाइजर में बंधक बने प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने, झारखंड के छात्र-छात्राओं की रोकी गई छात्रवृत्ति राशि जारी करने, मइया सम्मान योजना व अबुआ आवास से वंचित लोगों को स्वीकृति देने, मनरेगा को समाप्त करने की साजिश बंद करने, गिरिडीह जिला के सभी प्रखंडों में बालू घाट की स्वीकृति देने तथा बिरनी में बढ़ते भू-माफियाओं पर कार्रवाई की मांग शामिल है। उन्होंने कहा कि ये सभी मांगें संकल्प सभा में भी जोरदार तरीके से उठाई जाएंगी।

वक्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार देश को पुनः गुलामी की ओर ले जाने की तैयारी कर रही है। भाजपा सरकार गरीब-गुरबों की नहीं, बल्कि अडानी-अंबानी की पार्टी है और हिंदू-मुस्लिम के नाम पर पूरे देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है।

बैठक में टेक नारायण, देवंती देवी सिंह, दशरथ सिंह, लक्ष्मण यादव, विवेक यादव, छतरी रविदास, किशोर मोदी, हर्ष नारायण सिंह, शिवलाल सिंह, अशोक बैठा, कौशल्या देवी, चिंता देवी, बासुदेव सिंह, जगन्नाथ साव, प्रीतम साव, विनोद यादव, मुरली मोदी, श्यामसुंदर ठाकुर, बलदेव ठाकुर, रामजी ठाकुर, मनी राय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं भाकपा माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top