























































महेंद्र सिंह के बलिदान दिवस को लेकर भाकपा माले ने बिरनी में किया फ्लैग मार्च

डीजे न्यूज, बिरनी, गिरिडीह :
बिरनी में भाकपा माले ने सोमवार शाम को फ्लैग मार्च निकाला, जो पलौंजिया हाट मैदान से निकलकर बिराजपुर, सिमराढाब, कुबरीटांड, बरहमसिया होते हुए नवादा-बरहमसिया चौक पहुंचा। फ्लैग मार्च में वक्ताओं ने कहा कि महेंद्र सिंह की लड़ाई अपने हक और अधिकारों के लिए थी। उन्होंने मनरेगा एक्ट को खत्म करने, मजदूरों के मजदूरी पर हमला करने और गरीबों को परेशान करने के खिलाफ आवाज उठाई।
महेंद्र सिंह की बलिदान दिवस पर संकल्प सभा
16 जनवरी को महेंद्र सिंह की बलिदान दिवस पर बिरनी के 28 पंचायत से करीब 15 हजार लोग संकल्प सभा में पहुंचेंगे। भाकपा माले के करीब 50 हजार समर्थक भी इस सभा में शामिल होंगे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि महेंद्र सिंह की आवाज अभी भी इस क्षेत्र की जनता के कानों में गूंज रही है।



