महाशिवरात्रि पर देवघर में भव्य आयोजन की तैयारी, शिवबारात पूर्व निर्धारित रूट से निकलेगी

Advertisements

महाशिवरात्रि पर देवघर में भव्य आयोजन की तैयारी, शिवबारात पूर्व निर्धारित रूट से निकलेगी

शीघ्रदर्शनम् कूपन की राशि 600 रुपये तय, सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुविधाओं पर विशेष ध्यान

डीजे न्यूज, देवघर : महाशिवरात्रि पर्व के सफल आयोजन को लेकर देवघर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें पंडा पुरोहित समाज के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और शिवबारात के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

 

 

शीघ्रदर्शनम् कूपन की राशि 600 रुपये तय

 

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर शीघ्रदर्शनम् कूपन की राशि पूर्व की तरह 600 रुपये ही रहेगी। उपायुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं को मंदिर में सुगम दर्शन की सुविधा देने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी।

भव्य शिवबारात निकलेगी निर्धारित रूट से

 

महाशिवरात्रि के अवसर पर पूर्व निर्धारित रूटलाइन से भव्य शिवबारात निकाली जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि इस बार शिवबारात को और भी दिव्य और भव्य रूप दिया जाएगा, जिससे श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन का अद्भुत अनुभव प्राप्त कर सकें।

 

सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुविधाओं पर विशेष ध्यान

बैठक में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य सुविधाओं को लेकर व्यापक चर्चा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली एवं लाइटिंग की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

 

श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं होंगी

 

उपायुक्त ने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जलार्पण, पूजा-अर्चना और अन्य व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जाए।

 

बैठक में मौजूद अधिकारी और गणमान्यजन

बैठक में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आईंद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, हेडक्वार्टर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, जिला स्थापना उपसमाहर्ता मनोज कुमार, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार सहित धार्मिक न्यास बोर्ड, पंडा धर्मरक्षिणी समिति और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

प्रशासन की पूरी कोशिश रहेगी कि बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि पर एक यादगार और दिव्य अनुभव मिले।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top