
महाकुंभ मेला: रेल जीएम ने की स्थिति की समीक्षा की
डीजे न्यूज, हाजीपुर: महाकुंभ मेला-2025 के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन स्थिति की निगरानी हेतु महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने विभागाध्यक्षों के साथ शुक्रवार को पीआरपी स्थित वॉर रूम में समीक्षा की। महाप्रबंधक ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरसंभव कदम उठाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। साथ ही अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिया।
मालूम हो कि महाकुंभ-2025 के श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों से अबतक 757 कुंभमेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है । इसके साथ ही 19 प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया का निर्माण भी कराया गया है जिसमें आवास, भोजन और अन्य आवश्यक चीजों की विशेष व्यवस्था की गई है
ताकि प्रतीक्षारत यात्री अपनी ट्रेनों में चढ़ने तक आराम से रह सकें। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ, जिला पुलिस एवं एसएसबी की सेवा ली जा रही है । रेलवे सुरक्षा बल की मदद से यात्रियों को पंक्तिबद्ध कर ट्रेनों में चढ़ाया जा रहा है ताकि किसी तरह की असुविधाजनक स्थित उत्पन्न न हो ।