महाकुंभ 2025: कृष्णावती जन सहायता संस्था का सेवा शिविर बना श्रद्धालुओं के लिए आश्रय स्थल

Advertisements

महाकुंभ 2025: कृष्णावती जन सहायता संस्था का सेवा शिविर बना श्रद्धालुओं के लिए आश्रय स्थल

डीजे न्यूज, प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर कृष्णावती जन सहायता संस्था द्वारा सेक्टर 8, भूखंड संख्या 8 ए 54 में एक विशाल सेवा शिविर स्थापित किया गया है। यह शिविर वेणी माधव मार्ग और बजरंगदास मार्ग के दोनों चौकों के पास, विश्व की प्रथम किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी मां के शिविर के समीप स्थित है।

संस्था 12 जनवरी से श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन, नाश्ता और चाय की सेवा कर रही है। यहां आने वाले सभी भक्तों को सुबह चाय-नाश्ता, दोपहर का भोजन, शाम का नाश्ता और रात्रि भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। यह संपूर्ण सेवा आम लोगों के सहयोग से निःशुल्क संचालित की जा रही है।

 

देशभर से श्रद्धालुओं का आना जारी

 

अब तक इस शिविर में दिल्ली, राजस्थान, झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, सिलवासा (दादरा नगर हवेली), कोलकाता सहित कई राज्यों के श्रद्धालु आ चुके हैं। संस्था की सेवा व्यवस्था देखकर श्रद्धालु प्रसन्न हैं और इसे सराह रहे हैं। धनबाद से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं।

13 जनवरी से भंडारा जारी

 

संस्था द्वारा 13 जनवरी से सतत भंडारा सेवा जारी है, जिसमें आने वाले श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन प्रदान किया जा रहा है। इस सेवा कार्य में अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद शुक्ला, संरक्षक राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, सचिव सत्येंद्र मिश्रा, नीतू द्विवेदी समेत कई अन्य लोग सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं।

सेवा में समर्पित टीम

 

सेवा कार्य में मीना तिवारी, लक्ष्मी तिवारी, ऋषभ तिवारी, रुद्र तिवारी और रसोई टीम के छोटू, अशर्फी, प्रकाश सहित अन्य लोग तन-मन से श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हुए हैं।

 

संस्था का लक्ष्य 26 जनवरी तक यह सेवा जारी रखना है। महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं के लिए यह शिविर आस्था, सेवा और समर्पण का अद्भुत उदाहरण बन चुका है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top