
























































मेरे कार्यकाल में टुंडी का हो रहा चौतरफा विकास : मथुरा

विधायक ने किया आधा दर्जन योजनाओं का शिलान्यास
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने मंगलवार को टुंडी में करीब आधा दर्जन कल्याणकारी योजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया। टुंडी के कदैंया में जिला परिषद की 15 वीं वित्त आयोग ( हेल्थ ग्राण्ड )मद से निर्मित होने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास किया जबकि जिला शाखा कल्याण विभाग धनबाद के अधीन कारीगरडीह पर्वतपुर, पाटकोल, छत्तनीपहाडी आदि जगहों में जाहेर स्थान मरम्मती कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान जगह जगह विधायक को ढोल-नगाड़े के बीच आदिवासी बहनों द्वारा तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि टुंडी विधानसभा क्षेत्र के हर गली मुहल्लों में जीवन बसर करने वालों की चौखट पर विकास कार्यों को सफलतापूर्वक पहुंचना मेरा कर्तव्य है। विकास की किरणें हर वर्गों में पहुंच भी रहा है। टुण्डी में मेरे कार्यकाल के दौरान चौतरफा विकास हो रहा है। यहां सड़क, पानी, बिजली समेत कई योजनाएं चल रही है जिसकी लागत करीब अरबों रुपए की होगी। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पांडे, अंचलाधिकारी सुरेश प्रसाद वर्णवाल, जिला परिषद सदस्या दिव्या बास्की, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष फूलचंद किस्कू, मुखिया अजीमुद्दीन अंसारी, रीना कुमारी, सोनोदी मंझियान, गुरूचरण बास्की, झामुमो नेता रशीद अंसारी, अभिराम मुर्मू, सुनील कुमार बेसरा, कामेश्वर प्रसाद सिंह, अभिषेक सिंह, अब्दुल गनी अंसारी, इस्लाम अनवर, छोटू अंसारी, बसंत महतो, इम्तियाज अंसारी, विकास महतो, सागर ओझा, आनंद महतो, जलील अंसारी, मनोज चव्हाण, कृष्णा मंडल, धनेश्वर मुर्मू समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।



