Advertisements


मेला घूमने आए युवक पर सांड ने किया हमला
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद): गुरुवार देर शाम मेला घूमने आए एक युवक पर सांड ने अचानक हमला कर दिया। गुरुवार देर शाम कतरास थाना चौक के समीप हुई इस घटना में युवक सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की सूचना कतरास पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जख्मी युवक को पास के चौधरी नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे निचितपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ मेला घूमने आया था। घटना की सूचना मिलते ही युवक के परिजन क्लिनिक पहुंच रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मेला क्षेत्र में आवारा पशुओं पर नियंत्रण की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
