मेजर ध्यानचंद की स्मृति में राजगंज में निकली‌ साइकिल रैली‌

Advertisements

मेजर ध्यानचंद की स्मृति में राजगंज में निकली‌ साइकिल रैली‌
डीजे न्यूज, राजगंज, धनबाद:
भारत एवं विश्व हाॅकी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को साइकिल रैली निकाली ग ई। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद को समर्पित रैली
राजगंज के सालदाहा स्थित बिरसा मुंडा शिशु निकेतन परिसर से काॅंको मठ चौक तक लगभग 8 किमी तक ग ई।  धनबाद जिला साइक्लिंग संघ के कार्यकारी सचिव सह निदेशक बिरसा मुंडा शिशु निकेतन, सालदाहा के धनंजय प्रसाद महतो की अगुवाई में लगभग सौ छात्र -छात्राओं ने रैली में भाग लिया। रैली को विद्यालय के सचिव मनसा राम मुर्मू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला सचिव ने कहा कि इस भाग दौड़ के जीवन में प्रतिदिन कम से कम 1 घंटा साइकिल चलाना चाहिए ताकि स्वस्थ जीवन का आनन्द ले सकें। इस अवसर पर फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी आदि खेलों का भी आयोजन किया गया। सफल बनाने में सहायक निदेशक अघनु रवानी, उप प्राचार्य बरुण कुमार महतो, विक्रम कुमार, किशोर कुमार महतो, प्रवीण रजवार, संदीप कुमार, चंदन कुमार, काशीनाथ, गोपीनाथ, गणेश, अमित, मुकेश आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top