मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में टूलकिट वितरण

Advertisements

मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में टूलकिट वितरण

डीजे न्यूज, धनबाद:

श्री जगतभारती एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में सोमवार को आयोजित मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में दो प्रशिक्षण प्रदाता ड्रीमवीवर एवं एटसिल एसपीवी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

अभ्यर्थियों की भागीदारी

एटसिल एसपीवी प्राइवेट लिमिटेड – 20 अभ्यर्थी , ट्रेड: जीडीए।

ड्रीमवीवर – 20 अभ्यर्थी , ट्रेड: असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन।

जगतभारती ट्रस्ट – 70 अभ्यर्थी  ट्रेड: ब्यूटीशियन एवं असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन)

कुल प्रतिभागी अभ्यर्थी: 110

टूलकिट वितरण

स्वरोज़गार को प्रोत्साहित करने हेतु जगतभारती ट्रस्ट के जीडीए, एस एम ओ एवं ब्यूटीशियन के अभ्यर्थियों के बीच टूलकिट का वितरण किया गया।

सहभागी कंपनियाँ

एसपीएन एन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड।

2050 हेल्थकेयर।

पर्ल ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड।

परिणाम

कुल चयनित अभ्यर्थी – 60

ऑफर लेटर वितरण – हाँ

वेतनमान – ₹12,000 से ₹20,000 प्रतिमाह।

कार्यस्थल – रांची, बेंगलुरु एवं पटना।

इस ड्राइव से युवाओं को वेतनभोगी रोजगार  एवं स्वरोज़गार दोनों क्षेत्रों में अवसर प्राप्त हुए।

कार्यक्रम का संचालन जिला कौशल समन्वयक देवेश कुमार, स्टेट हेड कुमार गौरव, तथा प्लेसमेंट मैनेजर गोल्डी गुप्ता की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर जिला कौशल पदाधिकारी, धनबाद ने कहा कि यह प्लेसमेंट ड्राइव युवाओं को रोजगार एवं स्वरोज़गार दोनों ही अवसर प्रदान कर रहा है। झारखण्ड स्किल डेवलपमेंट मिशन (JSDM) एवं सभी प्रशिक्षण प्रदाताओं के सहयोग से धनबाद जिला लगातार रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्यरत है।

योजना पर विशेष टिप्पणी

यह कार्यक्रम झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित डीडीयू-जीकेवाइ एवं मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया। इन योजनाओं के माध्यम से राज्य के युवाओं को आजीविका, रोजगार एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top