मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना से पीरटांड़ के किसानों की बदलेगी जिंदगी : सुदिव्य-हफीजुल

Advertisements

मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना से पीरटांड़ के किसानों की बदलेगी जिंदगी : सुदिव्य-हफीजुल

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड सभागार में गुरुवार को झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राज्य के जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन और नगर एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने संयुक्त रूप से की।

बैठक में योजना की प्रगति, निर्माण से जुड़ी तकनीकी पहलुओं और किसानों को होने वाले संभावित लाभों पर चर्चा की गई। मंत्रीगणों ने इस परियोजना को कृषि क्रांति की दिशा में अहम कदम बताते हुए कहा कि यह योजना पीरटांड़ प्रखंड के 17 पंचायतों और 191 गांवों के लिए एक स्थायी सिंचाई समाधान लेकर आएगी।

निर्माण में गुणवत्ता हो सर्वोच्च प्राथमिकता

मंत्रीद्वय ने निर्माण एजेंसी को सख्त निर्देश दिए कि परियोजना में प्रयोग होने वाली हर सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित हो, ताकि इसका लाभ लंबे समय तक किसानों को मिले। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित होनी चाहिए।

खेती-किसानी में आएगा नया बदलाव

बैठक में बताया गया कि इस योजना के माध्यम से पाइपलाइन द्वारा खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा, जिससे किसानों को धान, सब्जी और अन्य फसलों की खेती के लिए भरोसेमंद सिंचाई साधन मिलेगा। योजना से बत्तख पालन, मछली पालन, कमल की खेती जैसे आजीविका विकल्पों का विस्तार भी होगा।

स्थानीय रोजगार और बाढ़ नियंत्रण में भी लाभकारी

मंत्रियों ने यह भी बताया कि योजना के क्रियान्वयन से जहां स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे, वहीं सूखाग्रस्त इलाकों को स्थिर जल स्रोत मिलने से बाढ़ नियंत्रण और जल प्रबंधन में भी मदद मिलेगी। इससे गांवों की आर्थिकी को मजबूती मिलेगी।

वरिष्ठ अधिकारियों की रही उपस्थिति

इस अवसर पर गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार, डीएफओ, डीआरडीए निदेशक, अपर समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी पीरटांड़, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी समेत कोनार नहर प्रभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top