


मेगा डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव का आयोजन
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा द्वारा अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प “आनंद सबके लिए” कार्यक्रम के तहत रविवार को मेगा डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के वंचित एवं जरूरतमंद वर्गों तक दीपावली की खुशियाँ पहुँचाना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ निर्मला कुष्ठ आश्रम, गोविंदपुर से किया गया, जहाँ शाखा के सदस्यों ने सेवा भावना के साथ कुष्ठ रोगियों तथा वहाँ संचालित विद्यालय कि वंचित बालिकाओं के बीच विविध आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया। इसमें मिठाई, स्टेशनरी, वस्त्र, खेल सामग्री, दीये एवं सजावटी सामग्री, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य किट, पर्यावरण-हितैषी वस्तुएँ जैसे जूट बैग के साथ-साथ गरम कपड़े और कंबल भी शामिल थे।
इसके उपरांत मंच के सदस्यों ने पानी टंकी, धनबाद तथा झरिया लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित शनि मंदिर के बाहर बैठे जरूरतमंदों के बीच भी आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया। झरिया के अमलापाड़ा क्षेत्र में सड़क किनारे सोने वाले गरीबों के बीच जाकर कंबल वितरण किया।
मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा के अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि आनंद सबके लिए अभियान का उद्देश्य दीपावली की खुशियाँ समाज के हर वर्ग तक पहुँचाना है। सेवा ही सच्चा उत्सव है, जब हम जरूरतमंदों के साथ अपनी खुशियाँ बाँटते हैं, तभी त्योहार का सही अर्थ सिद्ध होता है। उन्होंने बताया कि दीपावली के पश्चात् भी यह सेवा अभियान निरंतर जारी रहेगा और झरिया के अन्य इलाकों में भी कंबल वितरण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंच का उद्देश्य सिर्फ त्योहार मनाना नहीं, बल्कि उनके बीच खुशियाँ बाँटना है।
