Advertisements
























































मीडिया की पहल पर दिव्यांग को मिला पेंशन का भुगतान

डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद):बैंक ऑफ़ इंडिया राजगंज शाखा के कर्मचारी किस कदर लापरवाह और वेपरवाह हो गए हैं, इसका नजारा सोमवार को देखने को मिला। एक पैर और अपनी जुबान से लाचार दिव्यांग बादल मोहली पेंशन राशि की भुगतान के लिए सुबह 11 बजे बैंक पहुंचा। बैंक कर्मियों ने कभी कुछ तो कभी कुछ कारण बता कर 2 बजे तक उसे रोककर रखा। इसके बाद भी उसका भुगतान संभव नहीं हो पाया और वह वापस लौट गया। दिव्यांग के शिक्षक भाई अकलु मोहली ने इस घटना से मीडिया को अवगत कराया। जब मीडिया संस्थान से जुड़े पत्रकार बैंक पहुंचे तो
बैंक कर्मी दिव्यांग के भाई को मनाने में जुट गये। अंततः पत्रकारों के पहल के बाद दिव्यांग को उसका पेंशन राशि दिया गया।



