
मेडिकल में सफल छात्रों को गोल ने किया सम्मानित
गोल संस्थान पर भरोसा एवं विश्वास कर उसके मार्गदर्शन को फॉलो करने वाले छात्रों की सफलता सुनिश्थित : डॉ. नीलम अग्रवाल
मनोबल तब और दिन-ब-दिन बढ़ते गई, जब साधारण परिवार के बच्चे भी असाधारण सफलता हासिल करते गए : बिपिन सिंह
बिहार-झारखंड के हर जिले के हॉस्पीटल में गोल के छात्र डॉक्टर बन मानवता की सेवा दे रहे हैं : संजय आनंद
संजीत तिवारी, धनबाद : गोल संस्थान धनबाद ने शुक्रवार को नीट 2025 में सफल अनेकों छात्रों को उनके अथक परिश्रम और मेहनत के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि कोयलांचल के छात्रों की यह उपलब्धि न सिर्फ इस क्षेत्र, बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि देश को ऐसे ही मेहनती, ईमानदार और सेवा-भावना से प्रेरित डॉक्टरों की आवश्यकता है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ. नीलम अग्रवाल (डॉ. एवं सहायक प्राध्यापक) ने मंच से संबोधित करते हुए कहा गोल संस्थान पर भरोसा एवं विश्वास कर उसके मार्गदर्शन को फॉलो करने वाले छात्रों की सफलता सुनिश्थित है।
उन्होंने कहा कि मेरी बेटी आस्था अग्रवाल ने गोल धनबाद से तैयारी की और उसने नीट 2024 में झारखंड टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। आज वह देश के टॉप 10 कॉलेजों शुमार लेडी हॉर्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। मुझे खुशी है कि गोल जैसी संस्थान कोयलांचल के एक छोटे जगह से प्रत्येक वर्ष अच्छी-खासी संख्या में मेडिकल व इंजिनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्रों सफलता दिला रही है।
मैंने खुद इस संस्थान को बहुत करीब से देखा है, यहां का मार्गदर्शन, अनुशासन और प्रतिबद्धता बच्चों के सपनों को उड़ान देती है। मैं कह सकती हूँ कि अब कोयलांचल के छात्रों को मेडिकल जैसी कठिन परीक्षा के लिए बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं है। गोल के पास वह सब कुछ है जो एक छात्र को उसकी मंजिल तक पहुँचा सकता है।
गोल संस्थान के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक बिपिन सिंह ने अपने वक्तव्य में बताया कि गोल विगत 28 वर्षों से प्रतियोगी छात्रों के लिए बड़े निष्ठा और ईमानदारी से काम कर रही है। मनोबल तब और दिन-ब-दिन बढ़ते गई, जब साधारण परिवार के बच्चे भी असाधारण सफलता हासिल करते गए। यहां के छात्रों में बड़ी प्रतिभा है। विपरीत हालात में भी ऐतिहासिक सफलता हासिल कर रहे छात्रों को उन्होंने शुभकामनाएं दी एवं तैयारी कर रहे हैं छात्रों का उत्साहवर्धन किया। गोल धनबाद के केंद्र निदेशक संजय आनंद ने बताया कि हमारे संस्थान से अब तक 18000 से ज्यादा छात्र सफल होकर देश के साथ विदेशों में भी अपनी मानवता की सेवा प्रदान कर रहे हैं। देश के लगभग हर एक मेडिकल कॉलेजों में गोल के छात्र ग्रुप में मौजूद है। उन्होंने बताया कि आलम ये की बिहार-झारखंड के हर जिले के हॉस्पीटल में गोल के छात्र डॉक्टर बन मानवता की सेवा दे रहे हैं। हमारी पूरी टीम की जवाबदेही और जिम्मेवारी तब और बढ़ जाती है जब मेडिकल की तैयारी का मतलब कि यहां के अभिभावकों एवं छात्रों के मन में केंद्रित गोल संस्थान होती है। गांव-कस्बों से निकल कर प्रतिमाओं को जब उचित मार्गदर्शन एवं अध्ययन के लिए अनुशासित एवं प्रतियोगी माहौल मिलता है तो छात्र न केवल सफलता बल्कि टॉप रैकर्स भी हो रहे हैं। संस्थान के आर एण्ड डी हेड आनंद वत्स ने भी अपने विचार साझा किए एवं अपनी खुशियों को जाहीर करते हुए बताया कि जब येन क्रेन प्रकेन तरीके से टॉपर्स के फोटो दिखाने की होड़ मची है। ऐसे में गोल संस्थान के अब तक के इतिहास में हर-एक रिजल्ट पूरी तरह प्रमाणित है। उन्होंने गोल भिलेज की परिकल्पना एवं वहां से लगभग सभी छात्रों की सफल होने की वजहों पर भी विचार रखें।
एकेडमिक विशेषज्ञ दीपक कुमार एवं भारती सिन्हा ने बताया कि नये सत्र का नामांकन जारी है एवं छात्रों के लिए और भी बेहतर व्यवस्थायें देने के लिए गोल संस्थान दृढ़ संकल्पित है ताकि आगे भी अधिक संख्या में छात्रों के चयन को सुनिश्चित किया जा सके। सफल छात्रों में मोनिका कुमारी, स्वेता कुमारी, अंजली, अभुनूरी धात्री, गौरव, जान्वी, श्रेया दास, स्वपनिल, पुनम मंडल, सत्यम, आरजो, शिवम, विधी अग्रवाल, वैश्वी, आस्था श्रीवास्तव, अंशु प्रिया, बादुली हेम्ब्रम, पुनम कुमारी, कुमारी खुशबु सोरेन व अनन्या कुमार आदि मौजूद थे।
समारोह के सफल संचालन में अभिषेक कुमार, शुभम कुमार, पूजा कुमारी, अरुण जी, उमेश कुमार, वशीम जी, दिलीप जी एवं रानी के साथ ही पूरी गोल टीम ने अहम भूमिका निभाई।