मेधावी छात्र – छात्राओं को किया गया सम्मानित 

Advertisements

मेधावी छात्र – छात्राओं को किया गया सम्मानित

डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद:

मंगल प्रभा जैन महाराज शिशु मंदिर कुमारडीह महुदा और जैन सराक संघ बेलट की और से मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उन्नीथान महावीर कल्याण ट्रस्ट के निदेशक डा० के० वि० उन्निथान एवं संचालक मुंबई अभय काका उपस्थित हुए। संचालन शिशु मंदिर के प्राचार्य विनय सराक ने किया। कार्यक्रम में मैट्रिक में पास हुए सभी सराक बच्चों को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने बच्चों को मेडल, मिठाई का डब्बा और प्रमाण पत्र सौंपा। वक्ताओं ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि गाँव में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करते हुए आपने अच्छे अंक लाकर ये साबित कर दिया है कि आप किसी से कम नहीं हो। ट्रस्ट आपके साथ पहले भी था और आगे भी शिक्षा पर कार्य करते रहेंगे। मौके पर महाल संघ, बेलुजा संघ, पर्वतपूर संघ, कुमारडीह संघ, करमाटांड संघ के सदस्य, मनोज सराक, शक्तिवान माजी, संतोष माजी, विक्रम माजी, मनोहर माजी, गोर्वधन माजी, पुरन सराक एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top