



मध्य विद्यालय बामनगोड़ा में शौचालयों का उद्घाटन, विधायक मंगल कालिंदी ने दिया और विकास का आश्वासन

डीजे न्यूज, जमशेदपुर : मध्य विद्यालय, बामनगोड़ा, जमशेदपुर में 15वें वित्त आयोग, जिला योजना अनाबद्ध निधि से निर्माण किए गए कुल चार शौचालयों (दो छात्र एवं दो छात्राओं हेतु) का उद्घाटन जुगसलाई विधानसभा के माननीय विधायक श्री मंगल कालिंदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद, पूर्वी सिंहभूम के उपाध्यक्ष पंकज जी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने विधायक एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष का फूलों का गुलदस्ता एवं पौधा देकर सम्मान किया। अपने संबोधन में प्रधानाध्यापक ने चार शौचालयों के निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे विद्यालय के विद्यार्थियों को स्वच्छता एवं सुविधा का सीधा लाभ मिलेगा। प्रधानाध्यापक ने इस अवसर पर विद्यालय की चारदीवारी, जर्जर किचन तथा पूर्व में निर्मित एक अन्य जर्जर भवन को तोड़कर दो नए वर्ग कक्ष निर्माण का प्रस्ताव भी रखा। इस पर विधायक मंगल कालिंदी ने शीघ्र ही चारदीवारी निर्माण कराने तथा जर्जर भवन को ध्वस्त कर नया भवन निर्माण कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण एवं कई अभिभावकगण उपस्थित रहे।
