Advertisements

मधुपुर में शिक्षक की बम मारकर हत्या, इलाके में दहशत
महुआडाबर मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक थे संजय दास
डीजे न्यूज, देवघर : मधुपुर थाना क्षेत्र के पिपरासोल गांव के दुबे मंडा के पास गुरुवार सुबह अपराधियों ने महुआडाबर मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय दास की बम मारकर हत्या कर दी। इस जघन्य वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
संजय दास पेशे से शिक्षक थे और वर्तमान में महुआडाबर मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्यरत थे। घटना की सूचना मिलते ही मधुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। हत्या के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।