मधुपुर के शहीद अग्निवीर नीरज चौधरी को राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Advertisements

मधुपुर के शहीद अग्निवीर नीरज चौधरी को राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

डीजे न्यूज, रांची : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची परिसर पहुंचकर जम्मू-कश्मीर के लद्दाख (सियाचिन) में शहीद हुए देवघर जिला के मधुपुर स्थित कजरा गांव निवासी अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईश्वर से वीर शहीद की आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। ज्ञातव्य है कि शहीद अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी देवघर जिला के मधुपुर स्थित कजरा गांव के निवासी थे। वे जम्मू-कश्मीर के लद्दाख (सियाचिन) में तैनात थे। अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी देश की सेवा में वीरगति को प्राप्त हुए हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top