
मधुबन रेलवे आरक्षण केंद्र में समस्याएं, तीर्थयात्रियों को हो रही परेशानी
डीजे न्यूज, मधुबन : मधुबन स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र में बैटरी बैकअप और अन्य समस्याओं के कारण यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है। इस मुद्दे को लेकर भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थंक्षेत्र कमेटी के वरिष्ठ प्रबंधक सुमन कुमार सिन्हा ने पूर्व मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की है।
बिजली कटने पर ठप हो जाता है टिकट आरक्षण कार्य
पत्र में उल्लेख किया गया है कि आरक्षण केंद्र में लगा बैटरी सेट मात्र 1 से 1.5 घंटे का ही बैकअप दे रहा है। इसके कारण बिजली नहीं रहने पर कंप्यूटर बंद हो जाता है और टिकट आरक्षण कार्य पूरी तरह प्रभावित होता है। इसका सबसे अधिक असर तीर्थयात्रियों पर पड़ रहा है, जिन्हें टिकट बुकिंग में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गुरुवार को पूरे दिन बाधित रहा आरक्षण कार्य
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दिनभर टिकट आरक्षण कार्य पूरी तरह ठप रहा, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों ने भी इस समस्या के समाधान की मांग की है।
समस्या के शीघ्र समाधान की अपील
सुमन कुमार सिन्हा ने अपने पत्र के माध्यम से रेलवे प्रशासन से बैटरी बैकअप की व्यवस्था को सुधारने और अन्य तकनीकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की अपील की है, ताकि यात्रियों को परेशानी से बचाया जा सके।
अब देखना यह होगा कि रेलवे प्रशासन इस समस्या का समाधान कब तक करता है। तीर्थयात्रियों और स्थानीय नागरिकों को उम्मीद है कि रेलवे जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाएगा।