मधुबन में मकर संक्रांति मेला को लेकर प्रशासन सतर्क

Advertisements

मधुबन में मकर संक्रांति मेला को लेकर प्रशासन सतर्क

सुरक्षा व यातायात व्यवस्था पर सख्ती के निर्देश

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : नव वर्ष में आयोजित होने वाले मकर संक्रांति मेला की विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को मधुबन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ मनोज मरांडी, सीओ ऋषिकेश मरांडी, मधुबन थाना प्रभारी संजय कुमार सहित मधुबन की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मेला अवधि में कानून-व्यवस्था, यातायात नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई अहम निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मेला के दौरान सभी बाइक सवारों के ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के कागजात और हेलमेट की अनिवार्य जांच की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने यह भी कहा कि जांच के दौरान चालक का फोटो भी लिया जाएगा।

इसके अलावा निर्णय लिया गया कि थाना प्रभारी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से आम लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश एवं जागरूकता संदेश जारी किए जाएंगे, ताकि मेला शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।

बैठक में यह बात भी सामने आई कि कई संस्थाओं के प्रबंधकों ने बैठक में सहभागिता नहीं निभाई, जिस पर प्रशासन ने नाराजगी व्यक्त की। साथ ही आगे सभी संस्थाओं से बेहतर समन्वय और सहयोग की अपील की गई।

बैठक में सुमन कुमार सिन्हा, संजीव पांडेय, रितेश मंदिलवार, विद्याभूषण मिश्रा, अभिषेक सहाय, गुणायतन से द्वारिका राजवार, संतोष जैन सहित अन्य लोग मौजूद थे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मेला के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top