Advertisements


मदद को निवर्तमान पार्षद ने बढ़ाया हाथ
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): बीते दिनों सड़क दुर्घटना में नया श्यामाबाजार निवासी सोनू तुरी जख्मी हो ग ए थे। निवर्तमान पार्षद धर्मेंद्र महतो उर्फ डिस्को ने इलाज के लिए जख्मी के परिजन को आर्थिक सहयोग दिया। साथ ही सोनू के जल्द स्वास्थ लाभ की कामना की। निवर्तमान पार्षद ने कहा कि वह हमेशा गरीब, पीड़ितों की सेवा करते आ रहे है। हमेशा ईमानदारीपूर्वक सेवा भावना से काम करेंगे। क्षेत्र की हर समस्या का समाधान करने की दिशा में सक्रिय रहेंगे। मौके पर संतोष तुरी, शृष्टिधर महतो, रमेश महतो, झगरू महतो, सोनू सिंह, राजू महतो आदि मौजूद थे।
