Advertisements

मदार- कोलकाता – मदार एवं अजमेर- सियालदह- अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन में बढ़ाया जाएगा द्वितीय वातानुकूलित शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच
डीजे न्यूज, धनबाद:
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 19607/08 कोलकाता – मदार – कोलकाता एवं गाड़ी संख्या 12987/88 सियालदह- अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन में अस्थायी रूप से द्वितीय वातानुकूलित शयनयान श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच लगाकर चलाया जायेगा। देखिए गाड़ी स., गाड़ी का नाम, प्रभावित तिथि का विवरण।
19607कोलकाता – मदार एक्सप्रेस, 07 अगस्त से 28 अगस्त तक।
19608मदार- कोलकाता एक्सप्रेस, 04 अगस्त से 25 अगस्त तक।
12987सियालदह- अजमेर एक्सप्रेस, 02 अगस्त से 01 सितंबर तक।
12988अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस, 01 अगस्त से 31.08.25 तक।