मछियारा को मॉडल पंचायत बनाने की कवायद तेज विशेष कैंप में ग्रामीणों को मिल रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ

Advertisements

मछियारा को मॉडल पंचायत बनाने की कवायद तेज

विशेष कैंप में ग्रामीणों को मिल रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद):दिशोम गुरु स्व. शिबू सोरेन के सपनों को साकार करने के लिए माछियरा को स्वावलंबी ग्राम व मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करने की कवायद तेज हो गई है।

इस क्रम में पोखरिया, नारो, पतरोबाद, चिनापहाड़ी, बाघमारा, जामकोल, झिनाकी, नावाटांड, विशुनपुर, मधुपुर, चैनपुर, कदवारा, मुड़हारा व मछियारा ग्राम में विशेष कैंप का आयोजन कर ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

इसकी जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त सन्नी राज ने बताया कि टुंडी प्रखंड के मछियारा को मॉडल पंचायत के रूप में विकसित किया जाना है। आदिवासी बहुल मछियारा पंचायत में लगभग पांच हजार की आबादी है। इसमें लगभग 75% जनसंख्या आदिवासियों की है। इसके अंतर्गत 14 राजस्व ग्राम है।

पंचायत के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, शुद्ध पेयजल, सिंचाई, खेलकूद एवं मनोरंजन की व्यवस्था, स्थानीय स्तर पर रोजगार व अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में प्रशासन की ओर से पंचायत में परिवारिक सर्वेक्षण, पूर्व से उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का आकलन, योग्य लाभुकों को योजनाओं से अच्छादित करने के लिए शिविरों का आयोजन तथा उन्हें चिन्हित करने के लिए विशेष सर्वेक्षण दल घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर रहे हैं।

शिविर की शुरुआत 19 जनवरी को पोखरिया व नारो से की गई। 20 जनवरी को पतरोबाद व चिनापहाड़ी, 21 को बाघमारा व जामकोल, आज झिनाकी व नावाटांड में शिविरों का आयोजन किया गया। वहीं 24 जनवरी को विशुनपुर व मधुपुर, 27 को चैनपुर, कदवारा व मुड़हारा एवं 28 जनवरी को मछियारा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

शिविरों में आम जनों के जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, लैंप्स पैक्स सदस्यता अभयान, सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, अबुआ आवास सहित राज्य सरकार की अन्य सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त कर उसका त्वरित निष्पादन किया जा रहा है।

इसके अलावा शिविरों में सभी प्रकार की पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड वितरण, सामुदायिक वन पट्टा, व्यक्तिगत वन पट्टा, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना जैसी बेनिफिशियरी ओरिएंटेड योजनाएं, जिन्हें राज्य सरकार सैचुरेशन मोड में लागू करने के लिए कृत संकल्पित है, उसके लिए भी छूटे हुए व्यक्ति एवं अहर्ता प्राप्त करने वाले नए लोगों से आवेदन पत्र प्राप्त किया जा रहे हैं। साथ-साथ राजस्व अभिलेखों, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व राशन कार्ड में संशोधन तथा बिजली बिल से संबंधित शिकायतों का ऑन द स्पॉट निवारण किया जा रहा है।

शिविरों में प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पांडेय, अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद बर्नवाल के अलावा पंचायत सचिव, प्रखंड कर्मी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top