




मातृत्व लाभ योजना के बहाने महिलाओं को बना रहे थे निशाना, गिरिडीह साइबर पुलिस ने दो ठगों को दबोचा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए शनिवार को बेंगाबाद थाना क्षेत्र से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरिडीह साइबर डीएसपी आबिद खान ने बरवाडीह स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी खंडोली डैम के पास शहरपुरा जंगल में की गई। साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों शंकर कुमार वर्मा और धनुषधारी प्रसाद वर्मा, दोनों निवासी लाछुवाडीह, थाना बेंगाबाद को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे खुद को आंगनबाड़ी विभाग का अधिकारी बताकर गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ की राशि दिलाने का झांसा देते थे। वे पीड़ितों से बैंक विवरण और अन्य निजी जानकारी लेकर ठगी की रकम से मोबाइल रिचार्ज और ऑनलाइन खरीदारी करते थे।
पुलिस ने मौके से तीन मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक श्रम कार्ड और एक वोटर कार्ड बरामद किए हैं।
छापेमारी दल में थाना प्रभारी रामेश्वर भगत के साथ उपनिरीक्षक पुनित गौतम, गुंजन कुमार, राम प्रवेश यादव, संजय मुखियार एवं पुलिस लाइन के सशस्त्र बल शामिल थे।
साइबर डीएसपी आबिद खान ने बताया कि गिरिडीह पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी अज्ञात कॉल, लिंक या व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर थाना या स्थानीय पुलिस को दें।