

मासिक बैठक में उठा स्कूलों में भवन निर्माण कार्य में अनियमितता का मामला,
बिजली-पानी-भूमि से संबंधित मामला भी छाया रहा
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख पिंकी देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न सरकारी विद्यालयों में चल रहे भवन निर्माण कार्य में बढ़ती जा रही अनियमितता की शिकायतों का मामला उठाया गया। प्रमुख पिंकी देवी ने इसकी जांच हेतु जिला स्तर पर जांच कमेटी गठित करने पर बल दिया। साथ ही प्रमुख ने बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सुधार की जरूरत बताया। सदस्य हीरालाल मोदक ने बलियापुर प्रखंड क्षेत्र में बिजली, पानी की समस्या का मामला उठाते हुए इसके निदान की दिशा में कदम उठाने पर बल दिया। परसबनिया पंचायत में भू संबंधी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शिविर लगाने का मुद्दा उठा। बैठक में बीडीओ प्रभाष कुमार दास, सीओ मुरारी नायक, सीडीपीओ अलका कुमारी, बीपीओ विशाल कुमार, विजय रजक, मो आलम, जलेश्वर दास, अजीत सिंह समेत विभिन्न पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।
