


















































मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने लगाया निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं हियरिंग एड वितरण शिविर

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा के तत्वावधान में शुक्रवार को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं हियरिंग एड वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर विधिवत रूप से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल थे। विशिष्ट अतिथियों में मारवाड़ी सम्मेलन, झरिया के पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश देवरालिया, लाइफ लाइन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. ओ. पी. अग्रवाल, झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष नरेश केजरीवाल, अग्रसेन भवन के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, हरि प्रकाश लाटा, मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा के अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक आशीष भुसानिया शामिल रहे।
इसके पश्चात झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष स्वर्गीय अभिषेक अग्रवाल की पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उनकी आत्मा की शांति के लिए उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
शिविर में कुल 40 दिव्यांगजनों का कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण हेतु पंजीकरण किया गया, जबकि 17 लाभार्थियों का हियरिंग एड के लिए पंजीकरण हुआ। मंच संचालन मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव सन्नी अग्रवाल ने किया।
मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष असीम अग्रवाल, श्याम सुंदर साह, राजीव सावंतिया, अजय अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, समृद्धि शाखा की अध्यक्ष जया अग्रवाल, प्रमोद जालुका, निखिल खंडेलवाल, गोपी कृष्ण मंत्री, दिनेश शर्मा, दीपक अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, मयंक केजरीवाल, किरण शर्मा, पूनम शर्मा, कविता अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



