मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने की गौमाता की महाआरती एवं गौ पूजन आस्था, सेवा और संस्कृति के संगम से उज्ज्वल हुआ गोपाष्ठमी की शाम

Advertisements

मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने की गौमाता की महाआरती एवं गौ पूजन

आस्था, सेवा और संस्कृति के संगम से उज्ज्वल हुआ गोपाष्ठमी की शाम

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):गोपाष्ठमी के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा द्वारा बुधवार को श्री झरिया धनबाद स्थित धनसार गौशाला प्रांगण में गौमाता की महाआरती एवं गौ पूजन का भव्य आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में मंच सदस्यों, समाजसेवियों और श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। गंगा आरती की तर्ज पर संपन्न इस विशेष आरती में सैकड़ों दीपों कि लौ और वैदिक मंत्रोच्चार से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। गौमाता की आराधना के साथ उपस्थित जनों ने गौसंरक्षण, सेवा और संवर्धन का संकल्प लिया।शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि गौमाता भारतीय संस्कृति की आधारशिला हैं। गोपाष्ठमी का यह पर्व केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक चेतना और कर्तव्य का प्रतीक है। गौ सेवा मानवता की सेवा है।
कार्यक्रम संयोजक गौतम अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन समाज में गौ संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने और नई पीढ़ी में भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान जगाने के उद्देश्य से किया गया है। झरिया शाखा सदैव ऐसे सांस्कृतिक और सेवा कार्यों में अग्रणी रही है।


मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. विनोद शर्मा, विनोद अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष किरण शर्मा, सनी अग्रवाल, दिनेश शर्मा, सुनीता शर्मा, हेमलता शर्मा, आयुष परमाका, अनिरुद्ध अग्रवाल, पंकज जालुका, चंदन पटवारी, अमित भुसानिया, कविता अग्रवाल, महिला समिति अध्यक्ष मीनू गोयल, मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष  राजकुमार अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, समृद्धि शाखा अध्यक्ष जया अग्रवाल सहित गौशाला समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा मंच के कई सदस्य उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर गौमाता की महाआरती में सहभागिता की और गौशाला परिसर में दिव्य वातावरण का सृजन किया। आरती के उपरांत सामूहिक गौ स्तुति की।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top