



मारवाड़ी विद्यालय झरिया में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मुक्तेश्वर मिश्र व शिक्षिका माधवी वर्मा को दी गई भावभीनी विदाई

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : मारवाड़ी विद्यालय झरिया में गुरुवार को सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मुक्तेश्वर मिश्र एवं शिक्षिका माधवी वर्मा को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ललित कटेसारिया ने की, जबकि संचालन संयुक्त सचिव महेश जलूका ने किया।
अपने संबोधन में सम्मेलन के संयुक्त सचिव दीपक अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी विद्यालय की शैक्षिक प्रगति में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मुक्तेश्वर मिश्र एवं शिक्षिका माधवी वर्मा के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
वहीं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ललित कटेसरिया ने कहा कि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मुक्तेश्वर मिश्रा एवं शिक्षिका माधवी वर्मा ने अपने जीवन का महत्वपूर्ण काल विद्यालय में छात्र-छात्राओं को ज्ञान देने में समर्पित किया है। विद्यालय परिवार दोनों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता है।
विद्यालय के संयुक्त सचिव महेश जालुका ने कहा कि विदाई का क्षण अत्यंत भावपूर्ण होता है। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री मिश्र एवं शिक्षिका माधवी वर्मा ने शत-प्रतिशत शैक्षिक योगदान देकर छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्ज्वल किया है। विद्यालय परिवार उनका ऋणी रहेगा।
मारवाड़ी विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष सत्यनारायण भोजगाड़ियां ने कहा कि गुरु और गोविंद दोनों ही पूजनीय हैं, लेकिन गुरु का पूजन गोविंद से पहले होता है। विद्यालय से विदा होकर भी वे सभी के दिलों में बसे रहेंगे।
मातृ सदन के संयुक्त सचिव विनोद अग्रवाल ने कहा कि विदाई के इस अवसर पर वे अत्यंत भावुक हैं। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक एम. मिश्र ने अपने ज्ञान से न केवल उन्हें बल्कि समस्त छात्र-छात्राओं को इस योग्य बनाया कि विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र आत्मनिर्भर बन समाज और देश की सेवा में जुटे हैं। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज रवानी ने किया। मौके पर सम्मेलन के संयुक्त सचिव प्रमोद जालुका, विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अनूप लिलहा, कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, बालिका विद्या मंदिर के कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, मारवाड़ी विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अनिल खरकिया, अनिल केजरीवाल, अजय अग्रवाल, अमित भूषणिया, प्रधानाध्यापिका सपना सिन्हा, वरीय शिक्षिका रेखा पोद्दार, वरीय शिक्षक संजय भट्ट, संजीत जायसवाल, राजेश श्रीवास्तव, ज्योति साहू, सुनीता कुमारी, कल्याणी कंजरी, निशु कुमारी, पूजा कुमारी, धीरेन रवानी, सुशील राउत, संजय मोदक, शिक्षिका प्रीति केसरी, पूनम कुमारी, मल्लिका दत्ता, नागेंद्र प्रसाद, कविता गुप्ता, प्रियंका चटर्जी, स्वीटी हाजरा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्री मिश्र एवं शिक्षिका माधवी वर्मा को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रबंध समिति की ओर से उपहार राशि के साथ बैग एवं वस्त्र भी प्रदान किए गए। वहीं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी दोनों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उपहार भेंट किए।
