


मारवाड़ी सम्मेलन गोविंदपुर शाखा में नए नेतृत्व का सर्वसम्मति से चयन
ललित केजरीवाल अध्यक्ष एवं बिनोद अग्रवाल महासचिव बने
डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : मारवाड़ी सम्मेलन गोविंदपुर की शाखा की विशेष बैठक शनिवार को अग्रसेन भवन में अध्यक्ष सुनील अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें सत्र 2025-27 के लिए नई कमेटी का गठन किया गया। सचिव सुनील सरिया ने पिछले दो वर्षो की गतिविधियों को सामने रखा। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही पिछले दो वर्षो की उपलब्धियां रही। नए सत्र के लिए सर्वसम्मति से ललित केजरीवाल अध्यक्ष तथा विनोद अग्रवाल सचिव चुने गए।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित सम्मेलन के धनबाद जिलाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने गोविंदपुर शाखा के इस निर्णय का स्वागत करते हुए नव मनोनीत अध्यक्ष एवं महासचिव को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्री ललित केजरीवाल के नेतृत्व में गोविंदपुर शाखा नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगी और संगठन की गतिविधियों को और अधिक गतिशील बनाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि श्री बिनोद अग्रवाल का संगठन के प्रति समर्पण, ऊर्जा और सजगता शाखा के कार्यों को नई दिशा प्रदान करेगा। साथ ही निवर्तमान अध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं सचिव सुनील सरिया के कार्यकाल की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की। उनके नेतृत्व में शाखा ने अनेक उल्लेखनीय कार्य किए। जिससे संगठन की साख और एकता को नई मजबूती मिली। संचालन ओमप्रकाश बजाज ने किया। इस अवसर पर शंभूनाथ अग्रवाल, रामबाबू अग्रवाल, विनोद बुकानिया, श्यामसुंदर दुदानी, सुरेश सरिया, आनंद बूबना, राजकुमार तायल, पवन लोधा, किशन अग्रवाल, राजेंद्र बंसल, रामप्रसाद अग्रवाल, ललित केजरीवाल, चंद्रशेखर गुप्ता, कृष्ण गोपाल अग्रवाल, नंदलाल अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, जयप्रकाश मित्तल, अनूप सरिया, अरुण अग्रवाल, राजेश दुदानी, प्रमोद संघी, आशीष अग्रवाल, रामनिवास रिटोलिया, प्रदीप बंसल, मोहन बंसल, राजेश संघी, गगन दुदानी, सुभाष मित्तल , बलराम अग्रवाल, मनोज अग्रवाल आदि मौजूद थे।
