मारपीट व सड़क जाम मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज, जेएलकेएम नेता, पूर्व पार्षद समेत 13 नामजद व 50 अज्ञात को किया आरोपित

Advertisements

मारपीट व सड़क जाम मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज,

जेएलकेएम नेता, पूर्व पार्षद समेत 13 नामजद व 50 अज्ञात को किया आरोपित

डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): भौंरा ओपी अन्तर्गत परसियाबाद के समीप गुरुवार रात हुई मारपीट, सड़क जाम व तोड़फोड़ से जुड़े मामले में पुलिस ने तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस आरोपितों की तलाश में छापामारी कर रही है।
पहली प्राथमिकी जेएलकेएम के झरिया प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक महतो की लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज हुई है। प्राथमिकी में पूर्व पार्षद शिव कुमार यादव, ड्राइवर राजू यादव, चुनमुन यादव, अनिकेत सिंह सहित अन्य को आरोपित किया गया है। शिकायत में कार्तिक ने कहा है कि वह अपने दोस्त के साथ घर जा रहे थे। तभी उनकी बाइक को रोककर मारपीट कर दाहिने हाथ को तोड़ दिया।

दूसरी प्राथमिकी पूर्व पार्षद सह ट्रांसपोर्टर शिव कुमार यादव के शिकायत पर दर्ज किया गया है। इसमें कार्तिक महतो, अमर महतो, डब्लू महतो, सुनील सिंह को आरोपित किया है। पूर्व पार्षद ने शिकायत में कहा है कि उक्त लोगों ने नशे की हालत में पांच हाइवा का शीशा तोड़ दिया। जिससे 4 से 5 लाख रुपये की सम्पति का नुकसान हुआ है।

तीसरी प्राथमिकी भौंरा ओपी प्रभारी सुमन सौरभ के स्वलिखित आवेदन के आधार पर दर्ज किया गया है। इसमें कार्तिक महतो, डब्लू महतो, अमरदीप महतो, अमर महतो, भीम कुमार, सुनील सिंह सहित अज्ञात 40 से 50 लोगों को आरोपित किया है। इनलोगों पर सड़क जाम कर उपद्रव करने, आत्महत्या की कोशिश एवं पुलिस पर पथराव करने का आरोप लगा है। ओपी प्रभारी ने कहा है कि ड्राइवर राजू एवं ग्रामीण कार्तिक के साथ मारपीट की सूचना पर मौके पर गये थे। तभी सौकड़ों की संख्या में महिला पुरुषों ने सड़क जाम कर दिया। इसी बीच डब्लू महतो ने पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या की कोशिश की, जिसे नाकाम कर दिया गया। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top