Advertisements


























































मार्क्सवादी चिंतक एके राय पर आधारित लेख प्रकाशित करने को लेकर बैठक

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बड़ादाहा गांव में धनबाद के पूर्व सांसद व प्रख्यात मजदूर नेता मार्क्सवादी चिंतक स्वर्गीय एके राय के समर्थकों की बैठक शनिवार को हुई। अध्यक्षता पूर्व विधायक आनंद महतो ने की। बैठक में मार्क्सवादी चिंतक स्वर्गीय राय के विचार एवं दर्शन पर आधारित लेख को किताब के रूप में नियमित प्रकाशित करने के बारे में गहन विचार विमर्श किया गया। इस मुद्दे पर और भी गहन विचार हेतु 15 जनवरी को अगली बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में बीबीएम कॉलेज बलियापुर के संस्थापक प्राचार्य डॉ सिद्धार्थ बंदोपाध्याय, हरिप्रसाद पप्पू, अंबुज मंडल, आनंदमयी पाल, सुनील महतो, पतित पावन माजी, आनंद कोड़ा आदि थे।



