
मानवाधिकार सहयोग संघ के निःशुल्क शिविर में सौ से अधिक लोगों की नेत्र जांच
मानवाधिकार के क्षेत्र में किए जा रहे बेहतरीन सेवा कार्य की लोगों ने की सराहना
डीजे न्यूज, धनबाद : मानवाधिकार सहयोग संघ भारत, धनबाद ने मंगलवार को धनबाद प्रखंड के भूली थाना क्षेत्र के खरकाबाद में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में एएसजी आई अस्पताल, धनबाद के चिकित्सकों ने जरूरतमंदों की निःशुल्क नेत्र जांच, दवा और संपूर्ण इलाज की सुविधा प्रदान की।
शिविर में बड़ी संख्या में आसपास के गरीब और पीड़ित मरीजों ने लाभ उठाया। कार्यक्रम में मानवाधिकार सेवा संघ भारत, बरवाअड्डा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार महतो ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि धनबाद जिले के गोविंदपुर, टुंडी, निरसा, बाघमारा, तोपचांची समेत सभी प्रखंडों में मानवाधिकार के क्षेत्र में संस्था द्वारा बेहतरीन सेवा कार्य किया जा रहा है।
रंजीत कुमार महतो ने मानवाधिकार सहयोग संघ भारत के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे समाजसेवी कार्यों से गरीबों को सीधा लाभ मिलता है। उन्होंने संस्था की सेवा भावना की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी तरह के कल्याणकारी कार्यों को जारी रखने का आग्रह किया।
शिविर में मानवाधिकार सहयोग संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिल्पी शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, राष्ट्रीय प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामल चंद्र प्रमाणिक, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष जेपी सिंह, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अंजली प्रमाणिक, महिला सदस्य सलमा आगा, धनबाद जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रमाणिक, कुंती प्रमाणिक, विपिन यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में रंजीत कुमार महतो ने मानवाधिकार सहयोग संघ की पूरी टीम को उनके समर्पित प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया और समाज की भलाई के लिए निरंतर इस तरह के आयोजन करने की प्रशंसा की।