
मंत्री सुदिव्य ने की पहल तो पीरटांड़ के कपरदारडीह में 200 केवीए का ट्रांसफार्मर
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : गिरिडीह विधायक सह नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास से पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत पालगंज पंचायत के कपरदारडीह में 200 केवीए के बिजली ट्रांसफार्मर को लगाया गया। आजसू नेता कोलेश्वर दास की अगुवाई में शनिवार को यह ट्रांसफार्मर लगाया गया।
ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई
लंबे अरसे से गांव के लोगों की मांग थी कि 65 केवीए के ट्रांसफार्मर को बदलकर 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाए, क्योंकि बिजली के अधिक उपयोग के कारण पुराना ट्रांसफार्मर लोड नहीं ले पा रहा था। ग्रामीणों ने गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से 200 केवीए ट्रांसफार्मर की मांग की थी, जिसे उन्होंने फौरन स्वीकार कर लिया और शनिवार को नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया।
ग्रामीणों ने जताया आभार
नए ट्रांसफार्मर के लगने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है और उन्होंने मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को धन्यवाद दिया है। इस दौरान मणिलाल दास, पारो दास, धनेश्वर दास, भीम दास, संजय दास, मुकेश दास सहित कई लोग मौके पर उपस्थित थे।
मंत्री की पहल से मिली राहत
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू की पहल से ग्रामीणों को अब बिजली की समस्या से निजात मिलेगी और वे अपने दैनिक कार्यों को सुचारु रूप से कर पाएंगे। नए ट्रांसफार्मर के लगने से क्षेत्र के विकास में भी गति मिलेगी।