Advertisements


मानसिक रूप से बीमार युवती को पुलिस ने भेजा अस्पताल
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
सीमाटाड गांव से पुलिस ने बुधवार को मानसिक रूप से बीमार 25 वर्षीय युवती को संदेहात्मक स्थिति में बरामद किया। युवती कुछ बोल नहीं पा रही है। पुलिस जब गांव में पहुंची तो युवती गांव के शिव मंदिर के पास बैठी मिली। पुलिस ने युवती को बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करवाया। इसके बाद पुलिस ने युवती को धनबाद स्थित इंटरप्रेटर के पास ले जाया गया ताकि युवती की भावना को समझा जा सके। लोग युवती के साथ हरकत होने का संदेश जता रहे हैं।
