मंझिलाडीह के पास सड़क हादसा, सीएससी जिला प्रबंधक व पत्नी घायल

Advertisements

मंझिलाडीह के पास सड़क हादसा, सीएससी जिला प्रबंधक व पत्नी घायल

रांची–देवघर–दुमका मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त, बच्चे व बुजुर्ग सुरक्षित

डीजे न्यूज, बिरनी,गिरिडीह : रांची–देवघर–दुमका मुख्य मार्ग पर बिरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझिलाडीह के पास रविवार देर शाम करीब सात बजे घने कुहासे के कारण एक सड़क दुर्घटना हो गई। सरिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने किया सोनेट कार को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

इस दुर्घटना में कार सवार सीएससी जिला प्रबंधक पप्पू कुमार एवं उनकी पत्नी किरण कुमारी घायल हो गए, जबकि कार में मौजूद तीन अन्य सदस्य—10 वर्षीय पुत्र शक्ति कुमार, 7 वर्षीय पुत्री परिधि कुमारी तथा 65 वर्षीय पिता बासुदेव पंडित सुरक्षित बच गए। टक्कर के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक अज्ञात वाहन चालक कुहासे का लाभ उठाकर फरार हो चुका था। ग्रामीणों की मदद से घायल दंपती को इलाज के लिए बिरनी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया।

परिजनों ने घायलों को सदर अस्पताल न ले जाकर रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया है। इस संबंध में पप्पू कुमार ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ बिरनी के वृंदा स्थित आवास से किसी काम से सरिया जा रहे थे। घना कुहासा होने के कारण सामने से आ रहे वाहन का आकलन नहीं हो सका और अचानक हादसा हो गया।

घटना की जानकारी बिरनी थाना को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि क्षतिग्रस्त कार अभी भी घटनास्थल पर खड़ी बताई जा रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top