
मंझीलाडीह में एसके लाइन होटल एंड रेस्टोरेंट का उद्घाटन
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी थाना क्षेत्र के मंझीलाडीह के समीप गिरिडीह-गोविंदपुर मुख्य सड़क पर शनिवार को SK लाइन होटल एंड रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन किया गया। दोपहर करीब 3 बजे कोलहर मुखिया एवं मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय मंडल ने फीता काटकर होटल का शुभारंभ किया।
उद्घाटन समारोह के दौरान मुखिया विजय मंडल ने कहा कि यह होटल स्थानीय लोगों व राहगीरों के लिए एक बेहतर सुविधा प्रदान करेगा। उन्होंने होटल संचालक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
प्रोपराइटर सुभाष मंडल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि उनका उद्देश्य ग्राहकों को स्वच्छ और बेहतर खानपान की सुविधा उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य लोग और ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। उद्घाटन समारोह के दौरान माहौल उत्साहपूर्ण रहा।