

मांगों को ले रणधीर वर्मा चौक पर धरना,
रिक्त पदों पर जल्द हो बहाली: हरि प्रसाद पप्पू
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिन वादी धनबाद जिला कमेटी की ओर से 12 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया। धरना के बाद डीसी को मांग पत्र सौंपा गया। माले राज्य कमेटी के हरिप्रसाद पप्पू, कार्तिक प्रसाद ने कहा कि जिले में जो भी रिक्त पद है उसकी बहाली जल्द किया जाए। सार्वजनिक एवं निजी कंपनी में आरक्षण के आधार पर नौकरी दिया जाए। आउटसोर्सिंग में भी इसको लागू किया जाए। जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जमीन का रसीद, मनरेगा आदि का भुगतान नहीं करने वाले अधिकारी एवं कर्मियों पर दंडात्मक कार्रवाई हो। झारखंड विधानसभा आरक्षण विधेयक 2022 में दलित एवं ओबीसी के आरक्षण का रास्ता मोदी सरकार ने रोक रखा है। इस पर राज्य सरकार पुनः पहल कर लागू करें। विस्थापित को नौकरी और पुनर्वास की क्रांति, कोयला उद्योग में हाई पावर कमेटी का वेतन लागू किया जाए। हजारीबाग में अदानी के साथ हुए समझौता को लागू किया जाए। जिला सचिव बिंदा पासवान ने कहा कि आज धरना के माध्यम से हम लोग अपनी मांग पत्र दे रहे हैं। यदि इस पर कार्रवाई नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में जोरदार आंदोलन होगा। भाकपा माले के वरिष्ठ नेता हरिप्रसाद पप्पू, राज्य कमेटी सदस्यों एम पाल, जिला सचिव बिंदा पासवान, कार्तिक प्रसाद, सुभाष चटर्जी, विजय पासवान, राणा चट्टराज, नकुल देव सिंह, राजेंद्र पासवान, दिलीप राम, विश्वजीत राय, मोहम्मद अख्तर, कल्याण घोषाल, जयदीप बनर्जी, जयजीत मुखर्जी, बुटन सिंह आदि शामिल थे।
