मंगल चंडी मंदिर में लगी आग, तीन लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान

Advertisements

मंगल चंडी मंदिर में लगी आग,

तीन लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): झरिया चार नंबर टैक्सी स्टैंड के समीप हजारों साल पुरानी मां मंगल चंडी मंदिर शनिवार को आग की चपेट में आ गया। पुजारी ने बताया कि मंदिर के बगल में पूजा समिति का कार्यालय है, जहां बहुत  सारा कपड़ा रखा हुआ था। हॉल में आग लगने से  वेंटिलेटर के माध्यम से मंदिर तक आग पहुंची।  वही इस घटना को देखकर स्थानीय लोगों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। लोगों ने झरिया पुलिस को सूचना दी। पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। पुजारी ने बताया कि आग लगने से बजरंगबली और भगवान शिव मंदिर का टाइल्स और बिजली का वायरिंग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना में लगभग तीन लाख की क्षति होने का अनुमान है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top