



मंगल आरती के बाद मंगसिर नवमी का समापन

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित श्री रानी सती मंदिर में गुरुवार को मंगसिर नवमी पर मंगला आरती के बाद तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान दादीजी को पंचधारी भोग, बूंदिया भोग एवं खीर-पूड़ा का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर को विभिन्न प्रकार के फूलों व विद्युत लाइटों से सजाया गया था। शाम में अनेक प्रकार के फूलों से दादीजी का भव्य श्रृंगार किया गया।
विभिन्न तरह के छप्पन किस्म के मिष्ठान आदि से दादीजी को सामूहिक छप्पन भोग लगाकर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। पूजा पंडित मुन्ना शास्त्री ने कराई। वहीं स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक दादी जी के भजन प्रस्तुत किए।जिसमे दादी थारे भरोसे म्हारो परिवार है……
जब कोई नहीं आता मईया आती है ….
डरने की किया बात है मईया मेरे साथ है….
आदि भजनों पर देर रात तक भक्त झूमते रहे। भोजनोपरान्त केक काट कर दादी जी का जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया।
सफल बनाने में द्वारका प्रसाद गोयनका, अरुण झुनझुनवाला, छेदीलाल तुलस्यान, नथमल अग्रवाल, सत्यनारायण भाजगढिया, अनिल खेमका, नरेश अग्रवाल, संदीप सांवरिया,अनिल चौधरी, बृजमोहन अग्रवाल, निशांत गोयनका, रामचंद्र अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, संजय झुंझुनवाला, किशन अग्रवाल का योगदान रहा।
