मंईंया सम्मान योजना का फार्म भरने उमड़ी भीड़

Advertisements

मंईंया सम्मान योजना का फार्म भरने उमड़ी भीड़
डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद) :  छत्रुटांड पंचायत में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। पर्यवेक्षक के रूप में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण यादव उपस्थित थे। शिविर में राशन कार्ड , जाब कार्ड , मईया सम्मान योजना, सावित्रीबाई फुले , दीदी बाड़ी योजना , आयुष्मान कार्ड , किसान क्रेडिट कार्ड का  आवेदन लिया गया। शिविर में सबसे अधिक मईया सम्मान योजना का फार्म भरकर महिलाओं को जमा करते देखा गया।  आँगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को स्वेटर दिया गया।बच्चों की अन्नप्रासन और गोद भराई की रस्म पूरी की गई। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण यादव , प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर  श्री नाथ कुमार , मुखिया नंदनी कुमारी , बीपीओ मनरेगा लक्ष्मी सिंह , बीपीएम भवेश चन्द्र प्रकाश , पंचायत सचिव आशीष रंजन , महिला पर्यवेक्षिका मंजु कुमारी , प्रतिमा कुमारी, जयश्री शर्मा , कृष्णा कुमारी, रोजगार सेवक शंकर मोहली के अलावे सभी विभाग के पदाधिकारी एवं सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top