



मांदर की थाप पर थिरके कदम

डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): टाटा सिजुआ 12 नंबर (आजाद सिजुआ) में चल रहे शक्ति मेला के दौरान रविवार की रात रंगारंग झूमर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पहाड़पुर के ज्योर्तिमय महतो, सिजुआ, भेलाटांड़ सहित विभिन्न जगहों के झूमर टीमों ने भाग लिया। सभी टीम के कलाकारों ने बारी-बारी से एक से बढ़कर एक झूमर नृत्य व गीत प्रस्तुत किया, जो काफी आकर्षक रहा। रातभर लोग मांदर की थाप पर थिरकते रहे । प्रतिभागी झूमर दल के कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

नौ दिनी मेला को सफल बनाने में कमेटी के सचिव मनोज कुमार महतो, ललित नारायण महतो, हीरलाल महतो, विकास महतो, राजेश महतो, तारकनाथ महतो, मोहित महतो, कृतिवास महतो, रवि महतो, श्रृष्टिधर महतो, आर्यन महतो, निखिल महतो, पंकज महतो, रोनित महतो, नवीन महतो, रंजीत महतो, निर्मल महतो आदि सक्रिय हैं।

