























































मंडल रेलवे स्टेडियम में डीआरएम ने किया झंडोत्तोलन, राष्ट्रध्वज को दी सलामी

डीजे न्यूज, धनबाद:धनबाद रेल मंडल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र ने धनबाद रेलवे स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया गया एवं राष्ट्रध्वज को सलामी दी गयी । स्काउट्स एंड गाईड के सदस्यों ने भी राष्ट्रीय धुन बजाकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी । इसके उपरांत उन्होंने रेल सुरक्षा बल तथा स्काउट्स एंड गाईड के सदस्यों के परेड का निरीक्षण किया । उन्होंने रेलकर्मियों सहित सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें दी ।
कलाकारों एवं स्कूल के छात्रों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। देश की आजादी एवं रक्षा से जुड़े जवानों के साहस एवं बलिदान से संबंधित नृत्य नाटिकाओं की मनमोहक प्रस्तुति की गयी । इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, धनबाद मंडल की अध्यक्षा प्रिया मिश्र सहित अन्य सदस्याएं एवं मंडल के उच्चाधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन, धनबाद मंडल की अध्यक्षा द्वारा स्काउट एवं गाइड प्रांगण में झंडोत्तोलन किया गया। साथ ही उनके द्वारा वर्ष 2025 में कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले रेलवे कर्मचारियों के बच्चों को सम्मानित किया गया, रेलवे कर्मचारियों की बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया गया तथा मंडल रेलवे अस्पताल में मरीजों के बीच उपहार वितरित किए गए।
डीआरएम ने कहा कि आज का यह ऐतिहासिक दिन हमें हमारे संविधान की गरिमा, देश की एकता और नागरिक कर्तव्यों की शक्ति का एहसास कराता है। आज का यह पावन अवसर हम सभी के लिए गर्व, प्रेरणा एवं नव उत्साह का प्रतीक है। गणतंत्र दिवस केवल तिरंगा फहराने का दिन नहीं है, बल्कि यह आत्ममंथन और संकल्प का दिन है- कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें।
आज हम उन अमर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम के महान नायकों को श्रद्धा से नमन करते हैं, जिनके त्याग और बलिदान के कारण हम एक स्वतंत्र, लोकतांत्रिक और मजबूत भारत के नागरिक हैं। उनका जीवन हमें सिखाता है कि राष्ट्र सर्वोपरि है।
भारतीय रेल देश की जीवनरेखा है और धनबाद मंडल इस गौरवशाली जिम्मेदारी को पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभा रहा है। चाहे माल ढुलाई का क्षेत्र हो या यात्री सेवाओं का विस्तार- आप सभी की मेहनत, अनुशासन, समर्पण और टीम भावना से मंडल निरंतर प्रगति के नए आयाम स्थापित कर रहा है। धनबाद मंडल ने इस वित्तीय वर्ष की इस अवधि के दौरान कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की है।
माल लदान और राजस्व प्राप्ति
धनबाद मंडल द्वारा अप्रैल से दिसंबर 2025 की अवधि में कुल 141 मिलियन टन माल लदान किया गया, जिससे 18,139 (अठारह हजार एक सौ उनचालीस ) करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित हुआ।।
चालू वित्तीय वर्ष में दिसंबर 2025 तक यात्री आय से लगभग 405 करोड़
रुपए की प्राप्ति हुई, जो गत वर्ष की तुलना में लगभग 10% अधिक है।
टिकट चेकिंग से 17 क 17 करोड़ रुपए की आय प्राप्त हुई, जो गत वर्ष की
तुलना में 19% की अधिक है।
दिसंबर 2025 तक संड्री आय से 9.6 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई, जो गत वर्ष की तुलना में लगभग 92% अधिक है।
अत्यधिक वर्षा के बावजूद, धनबाद मंडल से होकर गुजरने वाली मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की Punctuality (87.8%) बनी रही।
इस सफलता के पीछे धनबाद मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत, लगन और कार्यक्षमता का बड़ा योगदान है। साथ ही, इसमें उनके परिवार के सदस्यों की भूमिका भी अहम रही है।
आधारभूत संरचना
आधारभूत सरंचना के क्षेत्र में मंडल ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है । इस क्रम में अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंतर्गत कतरासगढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1, डाल्टनगंज के प्लेटफॉर्म संख्या 1, चोपन स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 एवं 3 तथा गोमोह स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 एवं 2 को ऊँचा करने का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया ।
यात्रियों के सुरक्षित आवागमन को सुनिश्चित करने हेतु पाथरडीह, झारोखास एवं म्योपुर रोड स्टेशनों पर नए उपरगामी पुलों का निर्माण किया गया ।
माल एवं यात्री परिचालन को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए सिंदरी टाउन-सिंदरी मार्शलिंग यार्ड के बीच 3.2 किलोमीटर ट्रैक के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण किया गया। साथ ही कुमण्डीह- बेंदी खंड में 6.8 किलोमीटर तथा टोरी – बीराटोली खंड में 6.5 किलोमीटर तीसरी लाइन एवं विद्युतीकरण का कार्य भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।
ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन में गझंडी – दिलवा – यदुग्राम- गुरपा के बीच 22.09 किलोमीटर क्षेत्र में स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग प्रणाली को चालू कर दिया गया है, जो रेल परिचालन की सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
इसी अवधि में 6 LC बंद किए गए हैं तथा 3 LHS का सफलतापूर्वक कमीशन किया गया है।
रेल दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु लोको शेड गोमोह के 219 लोकोमोटिव में ‘कवच’ प्रणाली स्थापित कर दी गई है।
परिचालन सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से पिछले वित्तीय वर्ष में मंडल के 7 स्थानों पर हॉट बॉक्स डिटेक्टर लगाए गए थे, जिनकी सहायता से सवारी एवं माल डिब्बों की खराबियों का पूर्वानुमान संभव हुआ है जिससे रेल यातायात को सुचारू एवं सुरक्षित बनाए रखने में मदद मिली है।
कोचों की वर्तमान स्थिति की त्वरित जानकारी हेतु वैगनों पर RFID टैग लगाए जा रहे हैं। धनबाद मंडल के अंतर्गत शत-प्रतिशत एलएचबी कोचों में RFID लगाए जाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
इसके अतिरिक्त रेल कोचों में अग्नि सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु सभी पावर कार एवं पैंट्री कार में फायर डिटेक्शन एंड सप्रेशन सिस्टम को मैन्युअल से ऑटोमेटिक में परिवर्तित किया गया है। साथ ही ‘सभी एलएचबी कोचों के पावर पैनल में एयरोसोल आधारित अग्निशामक प्रणाली का प्रावधान भी सुनिश्चित किया गया है।
यह सभी कार्य धनबाद मंडल की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं कि यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा तथा रेल परिचालन की दक्षता सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पर्यावरण संरक्षण एवं ऊर्जा की बचत-
धनबाद रेल मंडल पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरणीय सुधारों के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। दिसंबर माह के अंत तक मंडल क्षेत्र में लगभग 440 वर्ग मीटर भूमि में 78,400 (अठहत्तर हज़ार चार सौ ) पौधों का वृक्षारोपण किया जा चुका है, जो हरित आवरण के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
•धनबाद मंडल के ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी जा रही है। सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के क्रम में 7.10 मेगावाट के सौर संयंत्र लगाए गए और कम ऊर्जा खपत वाले बल्ब उपयोग किया जा रहा है। दिसंबर तक 10 लाख किलोवाट ऊर्जा बचाई गई, जिससे 23 लाख रुपए राजस्व की बचत हुई। ये प्रयास सतत विकास और पर्यावरण सुरक्षा की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
यात्री सुविधा-
•यात्रियों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए गोमो तथा कोडरमा स्टेशन पर 02-02 आधुनिक लिफ्टों की स्थापना की गई है।
•रिचुगुटा, सलाईबनवा तथा गुरमुरा स्टेशनों पर छोटे यात्री शेड का निर्माण किया गया है।
•धनबाद, हजारीबाग रोड, दसरा, जमुआ, कुजू, लालगढ़ बिहार हॉल्ट, रिचुगुटा एवं यदुडीह स्टेशनों पर नए प्रतीक्षालयों का निर्माण किया गया है।
•यात्रियों को ट्रेनों की सही एवं त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने हेतु हजारीबाग रोड स्टेशन पर नया ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड तथा कोच इंडिकेशन बोर्ड स्थापित किया गया है।
•दिव्यांगजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिल्ली, चोपन, टोरी, फुसरो, लातेहार, बरवाडीह, रांची रोड, महुआमिलान, ओबरा, राजहरा, केचकी, झारोखास एवं सलाईबनवा स्टेशनों पर अनुकूल पार्किंग स्थल, प्रवेश रैंप, सहायता बूथ तथा दिव्यांग अनुकूल शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
•”वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट” योजना के अंतर्गत मंडल के 11 स्टेशनों पर स्टॉल स्थापित किए गए हैं तथा 15 स्टेशनों पर ट्रॉली का सफल संचालन किया जा रहा है, जिससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल रहा है और रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं।
•यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडल द्वारा समय- समय पर धनबाद से कोयम्बटूर, जम्मूतवी, लोकमान्य तिलक टर्मिनल, उधना, चंडीगढ़, बंगलोर, गोरखपुर एवं नासिक के लिए विशेष गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। इन सभी विशेष गाड़ियों का अनुरक्षण धनबाद कोचिंग डिपो में सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
यात्री सहायता तथा रेलवे परिसंपतियों की सुरक्षा-
•रेलवे सुरक्षा बल द्वारा RP (UP) Act के तहत कुल 183 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही, रेलवे एक्ट के तहत 21,888 (इक्कीस हज़ार आठ सौ अठासी असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया ।
•ऑपरेशन आहट के तहत 25 मानव तस्करों को गिरफ्तार कर 82. नाबालिग लड़के / लकड़ियों, महिलाओं एवं वयस्कों को मानव तस्करी से बचाया गया।
•ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत यात्रियों के सामानों की चोरी करने वाले, यात्रियों को नशा खुरानी का शिकार कर उनका सामान लुटने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 54 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
•ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत RPF के जवानों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर 35 यात्रियों के जीवन की रक्षा की।
कर्मचारी कल्याण-
•कर्मचारी कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्मिक विभाग के द्वारा विभिन्न पदों के लिए एक वर्ष में रिकॉर्ड 4480 (चार हज़ार चार सौ अस्सी) कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ दिया गया, साथ ही 1022 कर्मचारियों को MACP के तहत वित्तीय उन्नयन का भी लाभ प्रदान किया
गया।
•इस अवधि में 374 सामान्य तथा 111 असामान्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों के आश्रितों को समापक भुगतान किया गया। साथ ही, अनुकंपा के आधार पर 76 कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति प्रदान की गई।
•कर्मचारियों के समस्याओं का त्वरित समाधान हेतु कार्मिक विभाग द्वारा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर प्रत्येक 2 माह पर शिकायत शिविरों का आयोजन किया गया। इस माध्यम से प्राप्त लगभग 4500 शिकायतों का समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया गया।
•कर्मचारियों की सांस्कृतिक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता” का सफल आयोजन रेलवे ऑडिटोरियम, धनबाद में किया गया।
•मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कुल 250 यूनिट नए स्टाफ क्वार्टरों का निर्माण एवं उनका आवंटन किया गया । इसके साथ-साथ विभिन्न स्टेशनों
पर 168 क्वार्टरों की मरम्मत तथा 498 क्वार्टरों में रिवायरिंग का कार्य भी सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
•चिकित्सा सुविधाओं के क्षेत्र में भी मंडल द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को तत्काल कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 15 निजी अस्पतालों के अनुबंध को विस्तार दिया गया है तथा 5 नए निजी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं अस्पतालों को भी अनुबंधित किया गया है।
•खेलकूद से जुड़े सुविधाओं के विस्तार के क्रम में रेलवे स्टेडियम, धनबाद में आधुनिक फ्लड लाइट की स्थापना की गई है, जिससे अब रात्रि में भी खेल कूद का संचालन संभव होगा DSA के द्वारा अंतर विभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया।
पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन के द्वारा रेलवे कर्मचारियों और जरूरतमंद बच्चों के कल्याण के अनेक सराहनीय कार्य किए जा रहे है। कर्मचारियों के बच्चों के लिए निबंध और चित्रांकन प्रतियोगिताओं का आयोजन, मसाला केंद्र के माध्यम से शुद्ध और पौष्टिक मसाले एवं सरसों का तेल उपलब्ध कराना, 51 कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित करना, और गरीब महिलाओं में निःशुल्क सैनेटरी पैड वितरण एवं स्वच्छता जागरूकता जैसी पहलें इसके महत्वपूर्ण उदाहरण हैं। हमें विश्वास है कि संगठन भविष्य में भी इसी भावना के साथ समाजोपयोगी कार्य करता रहेगा।
मैं इस अवसर पर हमारी मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन, SC/ST और OBC एसोसिएशन का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने रेल प्रशासन और कर्मचारियों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके सहयोग से ही धनबाद मंडल लगातार विकास और प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है।
मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी मिलकर एक परिवार की तरह कार्य करते हुए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे और दुर्घटना -रहित परिचालन सुनिश्चित करेंगे
प्रिय रेलकर्मियों, यह समय आत्मसंतोष का नहीं, बल्कि उत्कृष्टता की ओर लगातार बढ़ने का है। हमें और अधिक उत्साह, ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ काम करना है और संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाना है।



