Advertisements


मंडल रेल प्रबंधक ने किया धनबाद– कोडरमा रेल खंड का निरीक्षण
डीजे न्यूज, धनबाद: मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र ने मंगलवार को धनबाद–कोडरमा रेल खण्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान परिचालन व्यवस्था, यात्री सुविधाओं एवं सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गई। निरीक्षण के बाद मंडल रेल प्रबंधक ने कोडरमा स्टेशन पर गर्डर लाँचिंग ब्लॉक में उपस्थित होकर कार्य की प्रगति एवं सुरक्षा मानकों का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा करने एवं उच्चतम सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया । मौके पर मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे ।
