



मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय धनबाद को मिला वार्षिक राजभाषा उत्कृष्टता पुरस्कार

डीजे न्यूज, धनबाद: बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन के सभागार में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, धनबाद की छमाही बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद को वार्षिक राजभाषा उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार हिंदी के प्रभावी प्रयोग एवं राजभाषा नीति के सफल कार्यान्वयन के लिए नराकास अध्यक्ष एवं बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया। धनबाद मंडल की ओर से प्रसेनजित सिंह राणा (सहायक कार्मिक अधिकारी) एवं टी. केरकेट्टा (राजभाषा अधिकारी) के द्वारा शील्ड एवं प्रमाणपत्र ग्रहण किया गया । साथ ही अरविन्द कुमार, कनीय लिपिक, परिवहन शाखा को हिंदी निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
