मंडल कारा धनबाद में जेल अदालत और मेडिकल कैंप, बंदियों को मिला न्याय और स्वास्थ्य लाभ

Advertisements

मंडल कारा धनबाद में जेल अदालत और मेडिकल कैंप, बंदियों को मिला न्याय और स्वास्थ्य लाभ

डीजे न्यूज, धनबाद : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (झालसा) के तत्वाधान में मंडल कारा धनबाद में शनिवार को जेल अदालत और मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस पहल का संचालन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर किया गया।

जेल अदालत में सुनवाई, एक बंदी को मिली रिहाई

अवर न्यायाधीश सह डालसा सचिव राकेश रोशन ने बताया कि रेलवे के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार के समक्ष एक मामले की सुनवाई की गई। विचार-विमर्श के बाद जेल अदालत के बेंच से उक्त बंदी को रिहा कर दिया गया।

मेडिकल कैंप में 215 बंदियों का हुआ इलाज

झालसा के निर्देशानुसार जेल में मेडिकल कैंप भी लगाया गया, जिसमें मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. राजीव कुमार सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सरोजिनी मुर्मू, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार एवं नेत्र रोग सहायक रामप्रवेश ने बंदियों की स्वास्थ्य जांच और उपचार किया। मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए दवाओं का भी वितरण किया गया।

जेल प्रशासन और विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम रही मौजूद

इस आयोजन में जेल प्रशासन, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ कुमार विमलेंदु एवं सहायक सदस्य मुस्कान चोपड़ा, स्वाति कुमारी, कन्हैया लाल ठाकुर, शैलेंद्र झा, सुमन पाठक, डालसा के सहायक सौरभ सरकार, नवीन कुमार और अधिकार मित्र विशाल कुमार उपस्थित रहे।

बंदियों के पुनर्वास की दिशा में सराहनीय प्रयास

इस जेल अदालत और मेडिकल कैंप के माध्यम से बंदियों को न्याय और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। यह पहल उनके कानूनी अधिकारों की रक्षा और स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top