Advertisements
























































मंदिर निर्माण को महाराष्ट्र से पहुंचे कारीगर

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):सिंदूरपुर स्थित बाबा कोठा बुढ़ा मंदिर निर्माण का कार्य गांव के 16 आना कमेटी द्वारा जोरों से शुरू कर दिया गया है। मंदिर निर्माण हेतु महाराष्ट्र से कारीगर मंगाए गए हैं। मंदिर निर्माण कार्य में गांव के मानिक सहाना, शिशिर सहाना, बबन रजक, किशोर रजक, राजेश मुखर्जी, विश्वजीत मुखर्जी, राजू रजक, समीर पांडे, उदय मुखर्जी, विनय मुखर्जी आदि काफी सक्रिय है।



