Advertisements

मंदिर की दीवार से टकराई एसयूवी वाहन, बाल-बाल बचे सवार
डीजे न्यूज, सिजुआ (धनबाद) : धनबाद-बोकारो मुख्य सड़क पर कपुरिया मोड़ के पास बुधवार देर रात एसयूवी वाहन अनियंत्रित होकर बजरंगबली मंदिर की दीवार से टकरा ग ई। घटनास्थल कपुरिया ओपी के अधीन है। घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि वाहन पर सवार लोग बाल-बाल बच ग ए। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वाहन को जब्त कर ओपी ले आई। पुलिस ने वाहन पर सवार एक व्यक्ति को भी अपने साथ ले ग ई। बताते हैं कि वाहन पर चार लोग सवार थे। वे बोकारो की ओर से पुटकी जा रहे थे। कपुरिया मोड़ के पास सड़क के किनारे अवस्थित बजरंगबली मंदिर की दीवार से वाहन टकरा ग ई। घटना के बाद उसपर सवार तीन लोग वहां से भाग निकले।