मानदेय बकाया को लेकर बिजली कर्मियों का हंगामा, 20 सितंबर तक भुगतान नहीं तो काम ठप

Advertisements

मानदेय बकाया को लेकर बिजली कर्मियों का हंगामा, 20 सितंबर तक भुगतान नहीं तो काम ठप

डीजे न्यूज, बिरनी (गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड के नॉर्थ सब-डिवीजन में कार्यरत आउटसोर्सिंग बिजली कर्मियों ने तीन माह से मानदेय नहीं मिलने पर विरोध जताते हुए शुक्रवार को गिरिडीह क्षेत्रीय बोर्ड के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता प्रतोष कुमार को मांग पत्र सौंपा।

कर्मियों ने बताया कि लगातार मानदेय बकाया रहने से उनके परिवार आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। उन्होंने तीन माह का बकाया मानदेय, 2017 से 2025 तक का एरियर, छुट्टी का पैसा (राष्ट्रीय पर्व/त्योहार) और सुरक्षा सामग्री (सेफ्टी किट) उपलब्ध कराने की मांग रखी।

झारखंड विद्युत मानव दिवस संघ के बैनर तले सौंपे गए इस ज्ञापन में कहा गया है कि बार-बार आश्वासन के बावजूद अब तक समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। संघ के प्रदेश महामंत्री विक्रम भारद्वाज के सहयोग से सौंपे गए ज्ञापन में कर्मियों ने साफ चेतावनी दी कि यदि 20 सितंबर 2025 तक बकाया भुगतान नहीं किया गया तो सभी बिजली कर्मी कार्य बंद कर देंगे।

मुख्य अभियंता ने कर्मियों को आश्वस्त किया है कि दुर्गा पूजा से पहले बकाया मानदेय और छुट्टी का भुगतान कर दिया जाएगा, साथ ही सेफ्टी किट भी उपलब्ध कराया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार दुबे, दीपक कुमार विश्वकर्मा, संतोष कुमार वर्मा, राजेश कुमार दास, ज्ञानी तुरी, अरबिंद वर्मा, गणेश यादव, अजीज अंसारी और विनोद वर्मा समेत कई बिजली कर्मी शामिल थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top