
मां तारा लिटिल शांता प्री-स्कूल में ‘स्फूर्ति’ वार्षिक समारोह आयोजित, बच्चों ने दिखाया हुनर
डीजे न्यूज, महुदा,धनबाद : रविवार को मां तारा लिटिल शांता प्री-स्कूल, मछियारा महुदा में वार्षिक समारोह ‘स्फूर्ति’ का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह में नृत्य प्रतियोगिता, वाद-विवाद संवाद, और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
समाज सेवा की भावना को अपनाने का संदेश – गोपाल चंद्र पांडेय
कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक गोपाल चंद्र पांडेय ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में निस्वार्थ सेवा और मानवता की भावना विकसित करना है। उन्होंने कहा, “इंसानियत और मानवता के प्रति समर्पित रहकर ही हम सच्चे रिश्तों को साकार कर सकते हैं।”
विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा, “अभिभावकों की जागरूकता से ही बच्चे अपनी मंजिल को हासिल कर सकते हैं।”
शिक्षकों और अभिभावकों का रहा सराहनीय योगदान
समारोह की सफलता में विद्यालय के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। पूजा कुमारी, जिया पांडेय, नगमा परवीन, सानिया परवीन, पूनम कुमारी, उषा महली, शंकर रवानी, कार्तिक राय, गुलजार अंसारी, और मीठू देवी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।